नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) शुक्ला मिस्त्री ने सोमवार को देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी और ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के बोर्ड में पहली महिला निदेशक (कामकाज संबंधी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सार्वजनिक उद्यम में निदेशक (रिफाइनरी) के रूप में पदभार संभाला है।
बयान के मुताबिक, ‘‘मिस्त्री आईओसी बोर्ड में पहली महिला निदेशक हैं।’’
वह चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) और रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक का पद भी संभालेंगी।
बयान में आगे कहा गया, ‘‘वह निदेशक (रिफाइनरी) के रूप में आईओसी की नौ रिफाइनरियों और पेट्रोरसायन संयंत्रों के कारोबार और संचालन का नेतृत्व करेंगी।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.