नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 17.46 करोड़ रुपये रहा है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16.62 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 210.90 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 157.17 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रविन्द्र कुमार पांडे को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है तथा राजेश यशवंत शिरवातकर को उप मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है।
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 376 करोड़ रुपये में सात लाख वर्ग फुट की बिक्री दर्ज की।
श्रीराम प्रॉपर्टीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुरली एम ने तिमाही प्रदर्शन पर कहा, “बाजार में मजबूत उपस्थिति और रणनीतिक पहल की सफलता हमें आने वाले वर्षों में वृद्धि को बनाए रखने और अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का भरोसा दिलाती है।’’
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.