scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का मुनाफा तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये

श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का मुनाफा तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा छह प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने अब तक सबसे अधिक ऋण देने का आंकड़ा पार किया है।

चेन्नई स्थित गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) ने एक साल पहले की समान तिमाही में 304 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

एक नियामकीय सूचना में कहा गया है कि वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी की परिचालन आय 18.5 प्रतिशत बढ़कर 1,860 करोड़ रुपये हो गई, जो साल भर पहले की समान तिमाही में 1,569 करोड़ रुपये थी।

ब्याज आय भी करीब 15 प्रतिशत बढ़कर 1,140 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने कहा कि उसने समीक्षाधीन तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 8,398 करोड़ रुपये का ऋण संवितरण किया है और उसकी वसूली संग्रह दक्षता 100 प्रतिशत से अधिक थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 13 दिसंबर, 2021 को श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के साथ कंपनी के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments