scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीराम ऑटोमॉल ने एक ही दिन में नीलामी से 7,900 पुराने वाहन बेचे

श्रीराम ऑटोमॉल ने एक ही दिन में नीलामी से 7,900 पुराने वाहन बेचे

Text Size:

मुंबई, एक मार्च (भाषा) श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (सामिल) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने सालाना नीलामी आयोजन में एक दिन में ही 7,900 पुराने वाहनों एवं अन्य संपत्तियों की नीलामी कर 215 करोड़ रुपये मूल्य के लेनदेन किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 26 फरवरी को अपने सालाना ऑनलाइन नीलामी कार्यक्रम के दौरान उसने एक ही दिन में 7,900 पुराने वाहनों की नीलामी की। इस नीलामी से 215 करोड़ रुपये मूल्य के लेनदेन किए गए।

कंपनी के मुताबिक, उसके पास 14,500 पुराने वाहन एवं वाहन उपकरण नीलामी के लिए पंजीकृत थे। इनमें कारें, ट्रक, निर्माण एवं खेती उपकरण, दोपहिया एवं तिपहिया वाहन भी शामिल थे।

श्रीराम ऑटोमॉल के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर मल्होत्रा ने कहा, ‘पुराने वाहनों के उद्योग में 100 से अधिक नीलामियों के जरिये एक ही दिन में 7,900 वाहनों की बिक्री कर हमने इतिहास बना दिया है।’

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments