scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतश्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग के आईपीओ को 124.74 गुना अभिदान मिला

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग के आईपीओ को 124.74 गुना अभिदान मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के अंतिम दिन 124.74 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, करीब 170 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,78,48,29,420 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 210.12 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 150.87 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 73.22 गुना बोलियां प्राप्त हुईं।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को बृहस्पतिवार को बोली के पहले दिन 6.36 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड ने अपनी आरंभिक शेयर बिक्री के लिए 78-83 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण के भुगतान, सहायक कंपनियों में निवेश, पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments