scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअर्थजगतश्री तिरुपति बालाजी एग्रो का आईपीओ पांच सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 78-83 प्रति शेयर तय

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो का आईपीओ पांच सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 78-83 प्रति शेयर तय

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड ने लगभग 170 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सोमवार को 78-83 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ पांच सितंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और नौ सितंबर को बंद होगा।

आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और और बिनोद कुमार अग्रवाल की तरफ से 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 169.65 करोड़ रुपये आंका गया है।

कंपनी नए निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अनुषंगी कंपनियों में निवेश, पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments