scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतश्री रेणुका शुगर्स को मार्च तिमाही में 93.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

श्री रेणुका शुगर्स को मार्च तिमाही में 93.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) श्री रेणुका शुगर्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 93.1 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 111 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 2,752.6 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,386 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, इसी अवधि में 3,430.1 करोड़ रुपये के मुकाबले खर्च कम होकर 2,661.7 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्तवर्ष 2024-25 में, कंपनी का शुद्ध घाटा पिछले वर्ष के 627.72 करोड़ रुपये से घटकर 299.9 करोड़ रुपये रहा।

श्री रेणुका शुगर्स के कार्यकारी चेयरमैन अतुल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र और कर्नाटक में गन्ने की खराब फसल के कारण विपरीत परिस्थितियों के बावजूद परिचालन प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments