scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतश्री रेणुका शुगर्स को तीसरी तिमाही में 42.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

श्री रेणुका शुगर्स को तीसरी तिमाही में 42.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) चीनी उत्पादक कंपनी श्री रेणुका शुगर्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 42.8 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 141.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

रेणुका शुगर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,025.3 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,398.6 करोड़ रुपये थी।

सिंगापुर की विल्मर शुगर होल्डिंग्स पीटीई लि. की अनुषंगी श्री रेणुका शुगर्स प्रमुख चीनी और एथनॉल उत्पादक कंपनियों में से है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments