scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतश्री सीमेंट की 550 करोड़ रुपये की पश्चिम बंगाल इकाई का उद्घाटन

श्री सीमेंट की 550 करोड़ रुपये की पश्चिम बंगाल इकाई का उद्घाटन

Text Size:

कोलकाता, चार सितंबर (भाषा) श्री सीमेंट लिमिटेड की पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित ग्राइंडिंग इकाई का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को किया।

इस संयंत्र की स्थापना 550 करोड़ रुपये के निवेश से हुई है। यह राज्य में कंपनी की ऐसी पहली इकाई है और इसकी क्षमता 30 लाख टन प्रति वर्ष है।

श्री सीमेंट लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा कि इससे 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

कंपनी को बधाई देते हुए बनर्जी ने कहा कि यह निवेश राज्य की औद्योगिक शक्ति को मजबूत करेगा और सीमेंट क्षेत्र में इसकी वृद्धि क्षमता साबित करेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments