नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) श्री सीमेंट लिमिटेड का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55.8 प्रतिशत घटकर 278.86 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी।
राजस्थान की श्री सीमेंट ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 630.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की चालू वित्त वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 21.45 प्रतिशत बढ़कर 4,414.85 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,634.83 करोड़ थी।
कंपनी का कुल खर्च भी 2022-23 की पहली तिमाही में 36.71 प्रतिशत बढ़कर 4,019.11 करोड़ पर पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 2,939.88 करोड़ रुपये था।
श्री सीमेंट देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। कंपनी रुफॉन, बांगर पावर, श्री जंग रोधक, बांगर सीमेंट और रॉक स्ट्रांग जैसे ब्रांडों के तहत अपने उत्पादों की बिक्री करती है।
भाषा रिया जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.