नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को एक ऐसी वैश्विक प्रतिस्पर्धी पर्यटन अर्थव्यवस्था बनाने की वकालत की जो मजबूत, भविष्य के लिए तैयार, प्रौद्योगिकी रूप से उन्नत और एक उभरती हुई वैश्विक ताकत के तौर पर अपनी आंकाक्षाओं से ‘गहराई से जुड़ी’ हो।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम एक ऐसा भविष्य बनाएं जहां प्राचीन एवं शाश्वत, आधुनिक और गतिशील भारत दुनिया की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक बने।’’
वह यहां भारत मंडपम में आयोजित फिक्की की 98वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन के एक सत्र में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘संस्कृति और पर्यटन दो समानांतर राह नहीं हैं, वे एक ही मूल्य शृंखला के ऐसे खंभे हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता। संस्कृति, सभ्यता की याद को संभालकर रखता है, और पर्यटन उस याद को अनुभव, उद्यम और आर्थिक मूल्य में बदल देता है।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
