नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) वेदांत फैशंस के शेयर बुधवार को शेयर बाजार में उल्लेखनीय बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए और कारोबार के अंत में 866 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब नौ प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई पर शेयर की शुरुआत 936 रुपये के भाव पर हुई, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 8.08 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है।
दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने बीएसई पर 993 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ और यह 7.95 प्रतिशत बढ़कर 934.85 रुपये पर बंद हुआ।
इसी तरह एनएसई पर कंपनी शेयर 8.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 943.05 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.57 गुना अभिदान मिला था। वेदांत फैशंस कपड़ों के लोकप्रिय बांड ‘मान्यवर’ का परिचालन करती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.