scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसेंसेक्स में शामिल होने के बाद ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में तेजी

सेंसेक्स में शामिल होने के बाद ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में तेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में सोमवार को सेंसेक्स में शामिल होने के बाद उछाल आया।

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में ट्रेंट का शेयर 3.61 प्रतिशत उछलकर 6,120.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 5.20 प्रतिशत चढ़कर 6,214.55 रुपये पर पहुंच गया था।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 3.15 प्रतिशत चढ़कर 420.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 3.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 422.45 रुपये पर पहुंच गया था।

बीएसई ने पिछले महीने कहा था कि ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक का स्थान लेंगे।

ये परिवर्तन 23 जून को कारोबार की शुरुआत से लागू हुए।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments