नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) घरेलू बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ाने और मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा एक जून से चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद बुधवार को चीनी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।
बीएसई में डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर में 13.40 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि द्वारिकेश शुगर में 9.38 प्रतिशत, उत्तम शुगर मिल्स के शेयर में 9.30 प्रतिशत और बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर में 8.56 प्रतिशत की गिरावट आई।
साथ ही अवध शुगर एंड एनर्जी में 8.04 प्रतिशत, श्री रेणुका शुगर्स में 6.69 प्रतिशत और मवाना शुगर्स में 4.97 प्रतिशत की गिरावट आई।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने मंगलवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘‘चीनी (कच्ची, परिष्कृत और सफेद चीनी) का निर्यात एक जून, 2022 से प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।’’
सरकार ने एक बयान में कहा कि चीनी सत्र 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान देश में चीनी की घरेलू उपलब्धता और मूल्य स्थिरता बनाए रखने के लिए एक जून से चीनी निर्यात को विनियमित करने का निर्णय लिया गया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.