नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) अमेरिका की तरफ से दवा आयात पर शुल्क लगाए जाने की खबरों के बीच बुधवार को दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई पर ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में 9.99 प्रतिशत, मार्कसन्स फार्मा में 6.69 प्रतिशत, वॉकहार्ट में 5.14 प्रतिशत, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स में 4.35 प्रतिशत, टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स में 4.10 प्रतिशत और अरबिंदो फार्मा में 3.54 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा ल्यूपिन के शेयर में 3.09 प्रतिशत, ग्लैंड फार्मा में 2.27 प्रतिशत, सन फार्मा में 2.18 प्रतिशत, जाइडस लाइफसाइंसेज में 1.74 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज में 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इन कंपनियों में गिरावट के बीच बीएसई हेल्थकेयर सूचकांक 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,562.52 अंक पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘दवाओं के आयात पर भारी शुल्क लगाने की योजना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दोहराए जाने के बाद फार्मा सूचकांक में गिरावट आई।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.