scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतलैंडमार्क कार्स का शेयर सूचीबद्धता के दिन करीब 10 प्रतिशत टूटा

लैंडमार्क कार्स का शेयर सूचीबद्धता के दिन करीब 10 प्रतिशत टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) वाहन डीलरशिप श्रृंखला लैंडमार्क कार्स के शेयर की शुरुआत शुक्रवार को काफी कमजोर हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 506 रुपये पर करीब सात प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के अंत तक में करीब 10 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

बीएसई पर लैंडमार्क कार्स का शेयर 6.85 प्रतिशत के नुकसान के साथ 471.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 11.76 प्रतिशत के नुकसान से 446.45 रुपये पर आ गया। हालांकि अंत में यह 9.79 प्रतिशत के नुकसान से 456.45 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 6.91 प्रतिशत के नुकसान से 471 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 9.85 प्रतिशत के नुकसान से 456.15 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,807.18 करोड़ रुपये रहा। लैंडमार्क कार्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 3.06 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 481 से 506 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments