नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ के शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 336 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए।
कंपनी के शेयर बीएसई पर 18.49 फीसदी की तेजी के साथ 398.15 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए। बाद के कारोबार में शेयर 21.72 फीसदी बढ़कर 409 रुपये पर पहुंच गए।
एनएसई में ग्लोबल हेल्थ के शेयर 19.34 प्रतिशत बढ़कर 401 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी के आईपीओ को 9.58 गुना अभिदान मिला था।
ग्लोबल हेल्थ 319-336 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लाई थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.