scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएथर इंडस्ट्रीज का शेयर पहले दिन 21 प्रतिशत चढ़कर बंद

एथर इंडस्ट्रीज का शेयर पहले दिन 21 प्रतिशत चढ़कर बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को कारोबार के पहले दिन 642 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 21 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

बीएसई में शेयर ने निर्गम मूल्य से 9.99 फीसदी उछलकर 706.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर 20.98 प्रतिशत बढ़कर 776.75 पर बंद हुआ, जो इसकी ऊपरी ‘सर्किट’ सीमा है।

एनएसई में एथर इंडस्ट्रीज का शेयर 9.65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 704 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में शेयर 20.62 प्रतिशत बढ़कर 774.40 पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार के दौरान बीएसई पर 5.71 लाख शेयरों का और एनएसई पर 39.32 लाख शेयरों का सौदा हुआ।

कंपनी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने 6.26 गुना अभिदान मिला था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments