scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर निर्गम मूल्य से करीब आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर निर्गम मूल्य से करीब आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 222 रुपय से करीब आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने 5.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 209.10 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 9.90 प्रतिशत लुढ़कर 200 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर यह 7.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 205 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,694.72 करोड़ रुपये रहा।

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 2.65 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने करीब 500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 210-222 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

यह आईपीओ पूर्णत: 499.6 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर पर आधारित है जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं है।

एरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस एक बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) प्रौद्योगिकी-सक्षम कंपनी है, जो निर्माण सामग्री की खरीद प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments