scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडेलॉयट के इस्तीफे के बाद अडाणी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट

डेलॉयट के इस्तीफे के बाद अडाणी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) अडाणी समूह की बंदरगाह कंपनी से लेखा परीक्षक के तौर पर डेलॉयट के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

डेलॉयट ने इस्तीफा देने से पहले हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के घेरे में आए कुछ लेनदेन को लेकर चिंता जताई थी।

बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.49 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज का 3.26, अडाणी ट्रांसमिशन का 2.69 प्रतिशत और एसीसी का शेयर 2.27 प्रतिशत नीचे आ गया।

अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 2.09 प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 1.96 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 1.88 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 1.66 प्रतिशत, एनडीटीवी में 1.37 प्रतिशत और अडाणी पावर के शेयर में 0.78 प्रतिशत की गिरावट आई।

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने इस इस्तीफे की पुष्टि करते हुए एम एस के ए एंड एसोसिएट्स का नया ऑडिटर नियुक्त करने की घोषणा की है।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी में अडाणी पर शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करने और खातों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। डेलॉयट ने हाल ही में रिपोर्ट में उल्लेखित कुछ लेन-देन पर चिंता व्यक्ति की थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments