scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविट्टल को फिर से एयरटेल का एमडी, सीईओ बनाने पर शेयरधारकों ने लगाई मुहर

विट्टल को फिर से एयरटेल का एमडी, सीईओ बनाने पर शेयरधारकों ने लगाई मुहर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल के शेयरधारकों ने गोपाल विट्टल को कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी की 12 अगस्त को हुई सालाना आमसभा (एजीएम) के बारे में शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, 97 फीसदी से अधिक शेयरधारकों के मत विट्टल की पुनर्नियुक्ति के पक्ष में पड़े और इसे जरूरी बहुमत के साथ पारित कर दिया गया।

कंपनी की सालाना आमसभा में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में विट्टल को वेतन भुगतान से संबंधित विशेष प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। उनका नया कार्यकाल पांच साल का होगा और एक फरवरी 2023 से शुरू होगा।

विट्टल को एक फरवरी 2018 को पहली बार एयरटेल का प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया गया था। मौजूदा कार्यकाल 31 जनवरी, 2023 को खत्म होने वाला था।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments