scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतशेयरधारकों ने अक्षय मूंदड़ा को वोडाफोन आइिया का सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दी

शेयरधारकों ने अक्षय मूंदड़ा को वोडाफोन आइिया का सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अक्षय मूंदड़ा को पदोन्नत कर नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी की सालाना आमसभा के मतदान के नतीजों की मंगलवार को जानकारी दी गई।

कंपनी की सालाना आम बैठक सोमवार को हुई थी। इस बैठक में 99.75 प्रतिशत शेयरधारकों ने मूंदड़ा को अगला सीईओ नियुक्त करने संबंधी विशेष प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया।

मूंदड़ा की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जबकि वोडाफोन आइडिया पर दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके साथ ही कंपनी को लगातार घाटा भी हो रहा है।

मूंदड़ा सीईओ के तौर पर रविंदर टक्कर की जगह लेंगे जिनका कंपनी के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पद पर तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। टक्कर को 19 अगस्त, 2019 को तीन साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त किया गया था।

इसके अलावा शेयरधारकों ने टक्कर को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने संबंधी विशेष प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments