scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतछह दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 13.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

छह दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 13.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) शेयर बाजारों में छह दिन से जारी तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में करीब 13.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते बाजार मजबूत हुए।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 214.17 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 58,350.53 पर बंद हुआ। सूचकांक लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ कुल 3,082.04 अंक या 5.57 फीसदी उछला।

शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण छह दिन में 13.53 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 271.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख – बिक्री कारोबार एस हरिहरन ने कहा, ‘‘बाजार ने विदेशी निवेशकों के प्रवाह के साथ जोरदार वापसी की। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण भारत के लिए एक अनूकल माहौल बना। भारत ने उभरते बाजारों और अन्य एशियाई साथियों के बीच सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।’’

सेंसेक्स में बुधवार को सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत की तेजी टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

हालांकि, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी में गिरावट हुई।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच मुकाबले के बीच आखिर में आईटी और चुनिंदा वित्तीय शेयरों में खरीदारी के साथ तेजड़ियों ने बाजी जीत ली।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments