scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशापूरजी पालोनजी ने जम्मू उधमपुर राजमार्ग परियोजना में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

शापूरजी पालोनजी ने जम्मू उधमपुर राजमार्ग परियोजना में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह ने एसपी जम्मू उधमपुर हाइवे लिमिटेड में अपनी समूची हिस्सेदारी राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) को बेचने की घोषणा की है।

समूह की तरफ से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, यह हिस्सेदारी 29 करोड़ डॉलर यानी 2,200 करोड़ रुपये में बेची गई है।

शापूरजी पालोनजी जम्मू उधमपुर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से मिली जम्मू-उधमपुर राजमार्ग परियोजना का बनाओ, चलाओ, स्थानांतरित करो (निश्चित अवधि की) के आधार पर निर्माण करने वाली कंपनी है।

बयान के अनुसार, 64.5 किलोमीटर लंबा और चार लेन वाला जम्मू उधमपुर राजमार्ग भारत में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल से संपर्क को बढ़ाता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments