scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतशक्तिकांत दास की कल सरकारी बैंकों के सीईओ के साथ बैठक, जमा में धीमी वृद्धि पर होगी चर्चा

शक्तिकांत दास की कल सरकारी बैंकों के सीईओ के साथ बैठक, जमा में धीमी वृद्धि पर होगी चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगे।

बैठक में धीमी जमा वृद्धि और ऋण की ऊंची मांग को बनाए रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, जमा राशि में सालाना आधार पर 10.2 प्रतिशत की तुलना में 9.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि ऋण का उठाव एक साल पहले के 6.5 प्रतिशत की तुलना में 17.9 प्रतिशत बढ़ा गया है।

सूत्रों ने कहा कि बैठक के लिए जारी एजेंडा के मुताबिक, मूल्य निर्धारण और जमा की धीमी वृद्धि समेत स्थिरता पर चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में खुदरा और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) खंड में संपत्ति की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इसके अलावा, बैठक में पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतर आर्थिक प्रदर्शन को बैंकिंग प्रणाली की मजबूती से समर्थन मिला है। साथ ही खुदरा, उद्योग और सेवा क्षेत्रों में ऋण वितरण भी बढ़ा है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments