scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतक्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, श्री लोटस डेवलपर्स सहित सात कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, श्री लोटस डेवलपर्स सहित सात कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) शिक्षा ऋण देने वाली कंपनी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी और यूरो प्रतीक सहित सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स, जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, जेसन्स इंडस्ट्रीज और जेम एरोमैटिक्स के आईपीओ को भी सेबी की मंजूरी मिली है।

इन सभी कंपनियों ने कुल मिलाकर कम से कम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड को अक्टूबर, 2024 और जनवरी, 2025 के बीच इन कंपनियों से आईपीओ दस्तावेज मिले थे।

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को पहले एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने दिसंबर में दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था, हालांकि इसके विवरण सार्वजनिक नहीं है।

बॉलीवुड स्टार और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ के जरिये 792 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यूरो प्रतीक ने 730 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम लाने की योजना बनाई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments