scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसर्वोटेक रिन्यूएबल ने एरोल मस्क को वैश्विक सलाहकार मंडल में शामिल किया

सर्वोटेक रिन्यूएबल ने एरोल मस्क को वैश्विक सलाहकार मंडल में शामिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने सोमवार को बताया कि उसने उद्यमी एवं वैश्विक व्यापार रणनीतिकार एरोल मस्क को अपने वैश्विक सलाहकार मंडल में शामिल किया है।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एरोल मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स एवं सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के मालिक अरबपति एलन मस्क के पिता हैं।

सर्वोटेक ने एक बयान में कहा कि उसके वैश्विक सलाहकार मंडल में प्रतिष्ठित उद्यमी और वैश्विक व्यापार रणनीतिकार एरोल मस्क की नियुक्ति की गई है।

ईवी चार्जिंग स्टेशनों के विकास से जुड़ी कंपनी ने बताया कि एरोल मस्क प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और टिकाऊ विकास के क्षेत्रों में योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं और वह सर्वोटेक को रणनीतिक सलाह मुहैया कराएंगे कराएंगे।

अपनी नई भूमिका में एरोल मस्क भारत में सर्वोटेक के विनिर्माण संयंत्रों का दौरा भी करेंगे। वह प्रमुख सरकारी और निवेशक समूहों के साथ भी जुड़ेंगे।

सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया ने एरोल मस्क का स्वागत करते हुए कहा, ‘उनका व्यापक अनुभव, गहरी वैश्विक अंतर्दृष्टि और अभिनव नवाचार को लेकर जुनून हमारे लिए अनमोल होगा।’

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments