scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआस्ट्रेलिया को सेवाओं का निर्यात पांच साल में पांच अरब डॉलर होने की उम्मीद: एसईपीसी

आस्ट्रेलिया को सेवाओं का निर्यात पांच साल में पांच अरब डॉलर होने की उम्मीद: एसईपीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच संपन्न हुए व्यापार समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया को सेवा निर्यात अगले पांच साल में दोगुने से भी अधिक होकर पांच अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (एसईपीसी) ने शुक्रवार को यह कहा।

फिलहाल भारत से आस्ट्रेलिया को होने वाला सेवा निर्यात 1.9 अरब डॉलर है।

एसईपीसी के चेयरमैन सुनील एच तलाती ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस व्यापार समझौते से दूरसंचार, कंप्यूटर, यात्रा, अनुसंधान और विकास पेशेवर तथा प्रबंधन परामर्श सेवाओं जैसे क्षेत्रों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।

भारत और आस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के मकसद से दो अप्रैल को आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) पर हस्ताक्षर किये थे।

तलाती ने कहा, ‘‘एसईपीसी को उम्मीद है कि भारत से ऑस्ट्रेलिया को सेवाओं का निर्यात वर्ष 2027 तक पांच अरब डॉलर पहुंच जाएगा जो फिलहाल 1.9 अरब डॉलर है।’’

उन्होंने कहा कि समझौते की रूपरेखा के तहत आस्ट्रेलिया में भारत के सेवा क्षेत्र के लिये व्यापार के अवसरों को बढ़ाने और बढ़ावा देने के लिये परिषद नोडल संगठन होगी।

तलाती ने कहा, ‘‘एसईपीसी आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। उसके बाद क्षेत्र विशेष के प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments