scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमर्सिडीज के लिए सितंबर भारत में अब तक का सबसे अच्छा महीना

मर्सिडीज के लिए सितंबर भारत में अब तक का सबसे अच्छा महीना

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) लक्जरी वाहन कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सोमवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। सितंबर में रिकॉर्ड बिक्री और नवरात्र के दौरान 2,500 से अधिक इकाइयों के पंजीकरण ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,119 इकाइयों की बिक्री हुई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बेची गई 5,117 इकाइयों के लगभग बराबर है।

पिछले महीने नवरात्र के दौरान सिर्फ नौ दिनों में ही कंपनी ने 2,500 से अधिक वाहन बेच दिए जो भारत में उसके किसी भी त्योहारी मौसम की सर्वाधिक बिक्री है।

कंपनी ने कहा कि नवरात्र के दौरान जोरदार मांग के चलते सितंबर महीने में उसके इतिहास का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन रहा। सितंबर 2025 में बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, “जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और पहले से स्थगित मांग आने से हमने सितंबर में सर्वश्रेष्ठ बिक्री हासिल की है।”

अय्यर ने उम्मीद जताई कि यह त्योहारी खरीदारी रुझान अक्टूबर में भी जारी रहेगा। कंपनी को धनतेरस और दिवाली के समय बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, “जीएसटी दरों में कमी से ग्राहक धारणा में स्पष्ट सुधार हुआ है, खासकर ऐसे समय में जब प्रतिकूल मुद्रा विनिमय दरों और बढ़ती लागत के कारण कार की कीमतें बढ़ रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह सकारात्मक माहौल बाकी त्योहार सत्र में भी कायम रहेगा।”

कंपनी को फिलहाल करीब 2,000 कारों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला हुआ है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments