scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआरबीआई की नीतिगत घोषणा से पहले सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के करीब

आरबीआई की नीतिगत घोषणा से पहले सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के करीब

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आईबीआई) के नीतिगत घोषणा से पहले इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 110 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान बीएसई सूचकांक 111.34 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 58,577.31 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 17,497.80 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी और एनटीपीसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर मारुति, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 657.39 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 58,465.97 पर, और एनएसई निफ्टी 197.05 अंक या 1.14 फीसदी उछलकर 17,463.80 पर बंद हुआ था।

अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और शंघाई लाल रंग में थे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments