scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में आई गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में आई गिरावट

Text Size:

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही। एक दिन पहले भी शेयर बाजारों में कमजोरी का रूख रहा था।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 309.7 अंक टूटकर 59,805.78 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 89.8 अंक की गिरावट के साथ 17,824.35 अंक पर था।

सेंसेक्स में, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही।

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 631.83 अंक यानी 1.04 प्रतिशत लुढ़ककर 60,115.48 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187.05 अंक टूटकर 17,914.15 अंक पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,109.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments