scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतगिफ्ट सिटी के एक्सचेंज पर सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की शुरुआत

गिफ्ट सिटी के एक्सचेंज पर सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की शुरुआत

Text Size:

गांधीनगर, तीन फरवरी (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को यहां गिफ्ट सिटी में स्थित इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज पर सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री पटेल ने एक कार्यक्रम में घंटी बजाकर इंडिया आईएनएक्स पर सेंसेक्स एफएंडओ सौदों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पटेल ने कहा कि इंडिया आईएनएक्स पर अमेरिकी डॉलर पर आधारित सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प सौदों की शुरुआत से वैश्विक निवेशकों के लिए भारतीय बाजार में निवेश करना आसान हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही यह भारतीय वित्तीय बाजारों को वैश्विक निवेश प्रणाली के साथ अधिक निकटता से जुड़ने का अवसर भी देता है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुरुआत भारत को अधिक मजबूती देगी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

इंडिया आईएनएक्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘अब दुनियाभर के निवेशक इंडिया आईएनएक्स के विश्वस्तरीय गिफ्ट सिटी मंच से सीधे अमेरिकी डॉलर में भारत के सबसे भरोसेमंद सूचकांक में हेजिंग, ट्रेड और निवेश कर सकते हैं।’’

इस अवसर पर बीएसई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदररामन राममूर्ति ने कहा कि यह शुरुआत गिफ्ट सिटी को मुद्रा, जिंस, वायदा एवं इक्विटी बाजार का कीमत निर्धारक बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य एवं सपने को पूरा करने की दिशा में उठा एक कदम है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments