scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूटा, निफ्टी 15,507 पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूटा, निफ्टी 15,507 पर

Text Size:

मुंबई, 22 जून (भाषा) एशियाई बाजारों में कमजोर रुख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इससे पहले दो दिन तक बाजार में तेजी रही थी।

विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूट गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 418.07 अंक गिरकर 52,114 पर आ गया, जबकि निफ्टी 131.1 अंक गिरकर 15,507.70 पर था।

सेंसेक्स से बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

वहीं, दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

इससे पहले मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 3.20 फीसदी गिरकर 110.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,701.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments