scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयूक्रेन संकट के दबाव में सेंसेक्स 778 अंक टूटकर 55,000 से नीचे उतरा

यूक्रेन संकट के दबाव में सेंसेक्स 778 अंक टूटकर 55,000 से नीचे उतरा

Text Size:

मुंबई, दो मार्च (भाषा) यूक्रेन संकट गहराने के साथ ही वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर हुई बिकवाली के असर में बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स भी बुधवार को 778 अंकों की भारी गिरावट के साथ 55,000 के स्तर से नीचे आ गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 778.38 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 प्रतिशत फिसलकर 16,605.95 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में मारुति सुजुकी को सर्वाधिक छह प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और शंघाई के सूचकांक घाटे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार लाभ में रहा।

यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

यूक्रेन पर रूस के हमले तेज होने के साथ बढ़ते तनाव से अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 5.09 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 110.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों का बिकवाली रुख बरकरार है। शेयर बाजार से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 3,948.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments