scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक टूटा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक टूटा

Text Size:

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) पूर्वी यूरोप में भू-राजनीतिक तनाव के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़क गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 606.30 अंक या 1.05 प्रतिशत के नुकसान से 57,226.67 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189 अंक या 1.09 प्रतिशत के नुकसान से 17,087.30 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एनटीपीसी और पावरग्रिड को छोड़कर को सेंसेक्स के सभी शेयर गिरावट में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में शुरुआत में भारी बिकवाली देखने को मिली। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच संभावित बैठक की खबरों से इस गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments