scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसेबी कार्यकारी निदेशकों के दो-तिहाई पद आंतरिक उम्मीदवारों से भरेगा

सेबी कार्यकारी निदेशकों के दो-तिहाई पद आंतरिक उम्मीदवारों से भरेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने कार्यकारी निदेशकों के पद भरने से संबंधित नियमों में संशोधन किया है।

सेबी की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, नए नियमों के तहत कार्यकारी निदेशकों के कुल पदों में से दो-तिहाई आंतरिक उम्मीदवारों के जरिये भरे जाएंगे। शेष एक-तिहाई और तीन से अधिक नहीं, पदों पर प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

इस बारे में नियामक ने अपने कर्मचारी सेवा नियमों में बदलाव किया है।

अभी तक कुल कार्यकारी निदेशकों के पदों में से 50 प्रतिशत आंतरिक उम्मीदवारों के जरिये भरे जाते थे और शेष 50 प्रतिशत की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति या अनुबंध पर की जाती थी।

सेबी ने इससे पहले इसी महीने भर्ती अभियान शुरू किया है और वरिष्ठ स्तर के 120 कार्यकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियामक अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहा है।

सेबी की योजना कानूनी के अलावा आईटी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं तथा सामान्य प्रशासन के अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है।

भाषा अजय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments