scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने एमएफ प्रायोजकों की पात्रता, न्यासियों की भूमिका की समीक्षा के लिए कार्य समूह गठित किये

सेबी ने एमएफ प्रायोजकों की पात्रता, न्यासियों की भूमिका की समीक्षा के लिए कार्य समूह गठित किये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सेबी ने उद्योग में वृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए म्यूचुअल फंड (एमएफ) के प्रायोजक की भूमिका और पात्रता की समीक्षा को लेकर दो कार्य समूहों का गठन किया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ये समूह वित्तीय साधनों के न्यासियों की भूमिका और दायित्वों को कारगर बनाने के दिशा में भी काम करेंगे।

एमएफ के प्रायोजक की भूमिका और पात्रता की समीक्षा के लिए कार्य समूह की अध्यक्षता आदित्य बिड़ला सन लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी और उद्योग निकाय एएमएफआई के अध्यक्ष ए बालासुब्रमण्यम करेंगे।

वहीं एमएफ के न्यासी की भूमिका और दायित्वों को सुव्यवस्थित करने के लिए गठित दूसरे समूह की अगुवाई मिरे म्यूचुअल फंड के स्वतंत्र संरक्षक मनोज वैश्य करेंगे।

सेबी ने कहा, ‘‘म्यूचुअल फंड उद्योग में बदलाव को देखते हुए एक आवश्यकता महसूस की गई है कि एक म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करने के लिए मौजूदा पात्रता आवश्यकताओं के अलावा, नए लोगों को जोड़ने के लिए वैकल्पिक पात्रता को पेश किया जा सकता है।’’

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments