नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वित्तीय सेवा मंच केफिन टेक्नोलॉजीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। बाजार सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने इस साल 31 मार्च को बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।
दस्तावेजों के अनुसार, 2,400 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
कंपनी को निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।
सूत्रों ने कहा कि सेबी ने केफिन टेक्नोलॉजीज की शुरुआती शेयर बिक्री को मंजूरी दे दी है। केफिन का स्वामित्व जनरल अटलांटिक द्वरा प्रबंधित कोषों के पास है। इसकी कंपनी में 74.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले साल कोटक महिंद्रा बैंक ने कंपनी में 9.98 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.