scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे

सेबी ने कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। नियामक ने कामकाज में तेजी और अधिक प्रभावी प्रदर्शन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है।

सेबी ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति या तो प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर तीन साल की अवधि के लिए होगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करनी की आखिरी तिथि 11 मार्च, 2022 है।

नियामक के अनुसार, उम्मीदवार के पास प्रतिभूति बाजार से संबंधित समस्याओं से निपटने का कम से कम 20 साल का अनुभव या कानून, जांच, वित्त, अर्थशास्त्र और लेखा का विशेष ज्ञान या अनुभव होना चाहिए।

नियामक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, सेबी के वर्तमान में नौ कार्यकारी निदेशक हैं। इसमें नागेंद्र पारेख, अमरजीत सिंह, सुजीत प्रसाद, आनंद आर बैवर, एस रवींद्रन, एस वी मुरली धर राव, वीएस सुंदरसन, जी बबीता रायडू और गिरराज प्रसाद गर्ग शामिल हैं।

गौरतलब है कि सेबी ने कार्यकारी निदेशक के पदों को भरने से संबंधित नियमों में जनवरी में बदलाव किया था। नए नियमों के तहत कार्यकारी निदेशकों के कुल पदों में से दो-तिहाई आंतरिक उम्मीदवारों में से नियुक्त किये जायेंगे जबकि शेष एक-तिहाई अनुबंध पर चुने जायेंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments