नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भर्ती अभियान शुरू करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ स्तर के 110 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पूंजी बाजार नियामक की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, सेबी ने सामान्य, विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, आधिकारिक भाषा और इंजीनियरिंग के लिए अधिकारी ‘ग्रेड ए’ (सहायक प्रबंधक) के पद के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सामान्य वर्ग में 56 पद, सूचना प्रौद्योगिकी के लिए 22, विधि के लिए 20, अनुसंधान के लिए चार, राजभाषा के लिए तीन, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के लिए दो और इंजीनियरिंग (सिविल) के लिए तीन पद हैं।
अभ्यर्थी 28 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले दो चरण में ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी जिनके बाद साक्षात्कार होगा।
वित्त वर्ष 2024-25 में भी सेबी ने ‘ग्रेड ए’ में विभिन्न श्रेणियों के 96 अधिकारियों की भर्ती की थी।
इस बीच, सेबी ने अलग से दी गई एक सूचना में कहा कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) के साथ मिलकर एक नवंबर को अमृतसर में तीसरा ‘निवेशक शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियों को पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।
यह शिविर निवेशकों को कंपनी के साथ केवाईसी और नामांकन संबंधी जानकारी अद्यतन करने में भी सहायता करेगा।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


