नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने एचडीएफसी लि. की पूर्ण अनुषंगी एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लि. के नियंत्रण में बदलाव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के बाद नियंत्रण में बदलाव होगा।
उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक और उसकी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) को प्रस्तावित विलय के लिये अपने-अपने निदेशक मंडलों से अप्रैल में मंजूरी मिल गयी थी।
एचडीएफसी लि. ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एचडीएफसी लिमिटेड की पूर्ण अनुषंगी एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण में बदलाव के लिये अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है…।’’
इसी महीने, एचडीएफसी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से प्रस्तावित विलय की मंजूरी मिली।
पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 16 जुलाई को दोनों वित्तीय इकाइयों के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.