नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एचडीएफसी एएमसी के नियंत्रण में बदलाव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के सह-प्रायोजक के तौर पर एचडीएफसी लिमिटेड के बजाय एचडीएफसी बैंक को जगह देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। नियंत्रण में ये बदलाव एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद प्रभावी होंगे।
एचडीएफसी एएमसी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के नियंत्रण में बदलाव के साथ ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के सह-प्रायोजक के रूप में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह एचडीएफसी बैंक को स्थान देने के प्रस्ताव को सिद्धांत रूप में स्वीकृति दे दी है।
एचडीएफसी एएमसी ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की योजनाओँ का निवेश प्रबंधन करती है।
पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक और पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.