scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने नियमों को सरल बनाने को लेकर कार्य समूह बनाए

सेबी ने नियमों को सरल बनाने को लेकर कार्य समूह बनाए

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने विभिन्न नियमों को सरल बनाने, अनुपालन को आसान करने तथा अनुपालन लागत कम करने के बारे में सिफारिशें देने के लिए बुधवार को कार्य समूह गठित किए।

इसके साथ ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियमों को सरल बनाने के बारे में लोगों और नियामक के दायरे में आने वाली इकाइयों से छह नवंबर तक सुझाव देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में नियमों को आसान बनाने को लेकर कई घोषणाएं की गयी थीं।

सेबी ने एक बयान में कहा कि उसने विभिन्न नियमों को सरल बनाने के बारे में सिफारिशें देने को लेकर कार्य समूह बनाए हैं।

नियामक ने कहा, ‘‘कार्य समूह अनुपालन को सुगम बनाने और अनुपालन की लागत में कमी लाने के लिये अनुपालन संबंधित जरूरतों पर भी गौर करेंगे।’’

वर्तमान में, 16 कार्य समूह अपनी स्थायी सलाहकार समितियों के अंतर्गत सूचीबद्ध कंपनियों, म्यूचुअल फंड, शेयर ब्रोकर, वैकल्पिक निवेश फंड, आरईआईटी (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट), इनविट (बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट), पोर्टफोलियो प्रबंधक, निवेश सलाहकार और शोध विश्लेषकों सहित संस्थाओं के लिये लागू विभिन्न नियमों के तहत अनुपालन आवश्यकताओं की समीक्षा कर रहे हैं।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments