नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने भेदिया कारोबार नियमों के उल्लघंन को लेकर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के एक कर्मचारी पर जुर्माना लगाया है।
सेबी के आदेश के अनुसार, यह जुर्माना नियामक द्वारा जनवरी, 2017 से अप्रैल, 2018 के बीच की गई जांच के आधार पर लगाया गया है।
सेबी ने बुधवार बताया कि कंपनी के कर्मचारी बग्गा राजिंदर जीत सिंह भेदिया कारोबार के मानदंडों के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहे।
वह कंपनी में नौकरी के दौरान किए गए दो लेन-देन के संबंध में आवश्यक खुलासा करने में विफल रहे जिसके कारण उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा बाजार नियामक सेबी ने टाइटन कंपनी लिमिटेड के एक कर्मचारी गणेशन मुत्तुसामी पर भेदिया कारोबार के उल्लंघन को लेकर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.