scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने सात कृषि जिंसों में वायदा कारोबार के निलंबन को एक साल बढ़ाया

सेबी ने सात कृषि जिंसों में वायदा कारोबार के निलंबन को एक साल बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को गेहूं और मूंग सहित सात कृषि जिंसों में वायदा और विकल्प कारोबार के निलंबन को एक साल के लिए और बढ़ा दिया।

कीमतों पर लगाम लगाने के लिए यह रोक अब दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।

सेबी ने जिन कृषि जिंसों के वायदा और विकल्प कारोबार पर रोक लगाई है, उनमें धान (गैर-बासमती), चना, कच्चा पाम तेल, सरसों बीज और सोयाबीन शामिल हैं।

सेबी ने एक बयान में कहा, ”उपरोक्त अनुबंधों में कारोबार का निलंबन 20 दिसंबर, 2023 से आगे एक साल के लिए यानी 20 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।”

इन जिंसों में मौजूदा सौदों को काटा जा सकता है, लेकिन एक वर्ष के लिए किसी भी नए वायदा कारोबार की अनुमति नहीं होगी।

महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सेबी ने दिसंबर 2021 में एक्सचेंजों को सोयाबीन, सरसों, चना, गेहूं, धान, मूंग और कच्चे पाम तेल के नए वायदा और विकल्प अनुबंध शुरू करने से रोक दिया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments