नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को शेयर ब्रोकरों को गिफ्ट सिटी स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में परिचालन की अनुमति दे दी। इसके लिए उन्हें पहले से इसकी मंजूरी नहीं लेनी होगी।
गिफ्ट-आईएफएससी में प्रतिभूति बाजार से जुड़ी गतिविधियां करने का प्रस्ताव रखने वाले शेयर ब्रोकरों को शेयर ब्रोकिंग इकाई की अलग कारोबारी इकाई (एसबीयू) के तहत ऐसा करने की अनुमति है।
सेबी ने अपने परिपत्र में कहा कि अगर शाखा अलग कारोबारी इकाई के तौर पर योग्य है, तो ये गतिविधियां भी की जा सकती हैं।
इसके अलावा, गिफ्ट-आईएफएससी में प्रतिभूति बाजार से जुड़ी गतिविधियां सहायक इकाई के जरिये करने की मौजूदा गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है। ऐसे में इन गतिविधियों को किस रूप में करना है, यह ब्रोकरों के विवेक पर निर्भर करता है।
गिफ्ट-आईएफएससी में एसबीयू के लिए नीति, पात्रता मानदंड, जोखिम प्रबंधन, निवेशक शिकायत, निरीक्षण, प्रवर्तन, दावों से संबंधित मामले संबंधित नियामक प्राधिकरण द्वारा जारी नियामक ढांचे के तहत तय किए जाएंगे।
साथ ही गिफ्ट-आईएफएससी में एसबीयू की सभी गतिविधियां उस नियामक प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में होंगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.