नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सलाहकार फर्म कैपिटल एक्सचेंज इंडिया और उसके भागीदारों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार से छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
बाजार नियामक ने कैपिटल एक्सचेंज पर यह रोक अनधिकृत तरीके से निवेश सलाहकार सेवाएं देने के लिए लगाया है। साथ ही कंपनी को निवेशकों का पैसा लौटाने का भी निर्देश दिया गया है।
कैपिटल एक्सचेंज इंडिया मयूरी वर्मा, अंकित मिश्रा और निर्मित दाहेरिया की भागीदारी वाली फर्म है। यह प्रतिभूतियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित परामर्श देती है।
सेबी के आदेश में कहा गया है कि कंपनी और उसके भागीदार नियामक के पास पंजीकृत नहीं होने के बावजूद सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। आदेश में कहा गया है कि कैपिटल एक्सचेंज इंडिया ने मई-अगस्त, 2019 के दौरान निवेश सलाहकार सेवाएं देकर 23 लाख रुपये की राशि जुटाई थी।
सेबी ने कंपनी और उसके भागीदारों को निवेशकों से शुल्क के रूप में जुटाया गया पैसा तीन महीने के भीतर लौटाने का निर्देश दिया है।
भाषा अजय
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.