नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुलमैटिक्स एडवाइजरी और उसके निदेशकों को छह महीने के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।
सेबी ने बिना अनुमति लिए निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के लिए फर्म एवं उसके निदेशकों पर शुक्रवार को यह प्रतिबंध लगाया। इसके साथ ही निवेशकों के पैसे वापस करने का भी निर्देश दिया है।
बुलमैटिक्स दरअसल निवेश सलाहकार के रूप में सेबी के पास पंजीकरण कराए बगैर ही निवेश सलाहकार जैसी सेवाओं में शामिल था।
सेबी ने अपने अंतिम आदेश में कहा कि व्यवसाय का संचालन करने वाली कंपनी के निदेशक त्रिलोकी नाथ वर्मा और अजितेश कुमार इन गतिविधियों के लिए जिम्मेदार थे। इस तरह की गतिविधियों से उन्होंने निवेश सलाहकार (आईए) मानदंडों के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
सेबी के अनुसार इन संस्थाओं ने निवेश सलाहकार सेवाओं के माध्यम से 1.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नियामक ने संस्थाओं को निवेशकों से प्राप्त धन को तीन महीने की अवधि के भीतर वापस करने का निर्देश दिया है।
भाषा जतिन प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.