scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएसबीआई इस साल 18 लाख पेड़ लगाएगा

एसबीआई इस साल 18 लाख पेड़ लगाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस साल 18 लाख पेड़ लगाने की योजना बनाई है। पर्यावरण को बेहतर करने के लिए अपने योगदान के तहत एसबीआई यह कदम उठा रहा है।

इसी पहल के तहत एसबीआई ने हैदराबाद में वृक्षारोपण अभियान – ’एक पेड़ मां के नाम’ की शुरुआत की।

एसबीआई ने बयान में कहा कि इसके अलावा, एसबीआई लेडीज क्लब ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) अभियान के तहत साईं सेवा संघ को आवश्यक वस्तुएं दान कीं, जो वंचित आबादी के उत्थान के लिए बैंक के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने स्थिरता में बैंक के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंक इस साल 18 लाख पेड़ लगाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments