scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई कारोबार बढ़ाने को एनबीएफसी, वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भागीदार पर देगा ध्यान

एसबीआई कारोबार बढ़ाने को एनबीएफसी, वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भागीदार पर देगा ध्यान

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने कारोबार में वृद्धि के लिए डिजिटल एजेंडा को बढ़ाते हुए वित्तीय प्रौद्योगिकी तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय (एनबीएफसी) कंपनियों के साथ साझेदारी करने का प्रयास करेगा।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने बुधवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियों के गति पकड़ने के साथ वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 अधिक बेहतर वर्ष साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि गति जारी रहने की उम्मीद है और अर्थव्यवस्था के खुलने से एक नए प्रोत्साहन पैकेज की आवश्यकता कम हो गई है तथा वर्तमान गति टिकाऊ लगती है।

खारा ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरधारकों को भेजे पत्र में कहा कि इसलिए कारोबार का नए परिचालन परिवेश के साथ बदलना जरुरी है। उनका यह पत्र वित्त वर्ष 2021-22 की सालाना रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ है।

उन्होंने कहा कि बैंक अपनी पैठ और पहुंच बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी की तलाश करेगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments